Maternity Photoshoot: डेनिम का बटन खोल अथिया ने दिखाया बड़ा सा बेबी बंप, प्रेग्नेंट वाइफ संग रोमांटिक हुए केएल राहुल
Thursday, Mar 13, 2025-10:59 AM (IST)

मुंबई: सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में अथिया ने क्रिकेटर पति केएल राहुल संग रोमांटिक मैटरनिटी फोटोशूट करवाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अथिया रिलैक्स मूड में दिख रही हैं।
दूसरी तस्वीर में अथिया एक सफ़ेद टी-शर्ट और बिना बटन वाली डेनिम जींस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं।
तस्वीरों में से एक, जो वास्तव में एक कोलाज है, में होने वाले पिता को अथिया के पेट पर अपना हाथ रखते हुए दिखाया गया है, जबकि वे सोफे पर रोमांटिक पोज़ दे रहे हैं। कोलाज की एक और तस्वीर में उन्हें हाथ पकड़े हुए दिखाया गया है, जबकि अथिया ने अपना सिर केएल राहुल के कंधे पर टिका रखा है।
लेकिन हमारी पसंदीदा तस्वीर पहली तस्वीर है जिसमें होने वाली माँ एक सोफे पर बैठी है और केएल राहुल उसकी गोद में लेटे हुए हैं, एक दूसरे की आँखों में देख रहे हैं।
उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे दोनों काले रंग के कपड़ों में हाथ थामे हुए चल रहे हैं। उनके बीच की केमिस्ट्री को नकारा नहीं जा सकता।
वहीं इन 10 पोस्ट में से एक वीडियो भी है, जो शूट के दौरान की है। इस वीडियो में जैसे ही केएल राहुल अथिया के बेबी बम्प पर हाथ रखते हैं तो वो खिलखिलाकर हंस पड़ती हैं।