भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे का निधन, हार्ट अटैक ने ली जान

Thursday, Jan 16, 2025-08:05 AM (IST)

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा की दुनिया से दुखद और शॉकिंग खबर सामने आई है। खबर है कि भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे के निधन की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक ने एक्टर की जान ली। 

PunjabKesari

परिवार का कहना है कि बुधवार को हार्ट अटैक पड़ने के कारण सुदीप का निधन हुआ। ये हादसा बुधवार सुबह 11 बजे के आसपास हुआ। बीते दिनों वो अपनी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में भी काफी व्यस्त थे।

PunjabKesari

एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक रिपोर्ट में सुदीप के एक दोस्त ने कहा है कि वो काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। दोस्त ने ये भी कहा कि सुदीप का फिल्मी करियर अच्छा नहीं चल रहा था। उन्होंने एक हिंदी फिल्म 'विक्टर' बनाई थी जिसमें उनके काफी पैसे भी डूब गए।इन्ही वजहों से उनकी शादीशुदा लाइफ तनाव से गुजर रही थी। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार विधान सभा चुनाव के वक्त एक्टर ने एनसीपी जॉइन की थी।

सुदीप पांडे बिहार 'गया' के रहने वाले थे। कहा जाता है कि उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की थी। उन्होंने कई सॉफ्टवेयर कम्‍पनियों में नौकरी भी की थी।

भोजपुरी और हिन्दी फिल्म के अलावा उन्होंने 'सात वचन सात फेरे' टीवी सीरियल भी किया था।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News