सांसद हेमा मालिनी ने बाढ़ पीड़ितों का जाना हाल, बच्चों को बांटे चॉकलेट-बिस्किट
Thursday, Sep 11, 2025-10:29 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत शिविरों में रह रहे लोगों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को समझा। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से लोगों को भोजन परोसा और बच्चों को दुलार कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।
गुरुकुल संस्कृत विश्वविद्यालय में बातचीत
हेमा मालिनी सबसे पहले जिलाधिकारी सीपी सिंह के साथ गुरुकुल संस्कृत विश्वविद्यालय स्थित राहत केंद्र पहुंचीं। वहां उन्होंने प्रभावित परिवारों से बातचीत की और उन्हें प्रसादी स्वरूप भोजन कराया। इस मौके पर एक्ट्रेस ने कहा कि वे शुरुआत से ही जिला प्रशासन के संपर्क में थीं और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए थीं।
हेमा मालिनी ने खादर क्षेत्र में मकानों के निर्माण को गलत बताते हुए कहा कि इस मुद्दे पर वे अधिकारियों से बैठक कर चर्चा करेंगी। उन्होंने प्रशासन द्वारा किए गए राहत कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि समय पर मदद पहुंचाना बेहद सराहनीय है।
राहत शिविर में एक महिला की गोद से मासूम बच्चे को उठाकर हेमा ने खूब दुलार किया। वहीं, लक्ष्मी गार्डन मैरिज होम में मौजूद प्रभावित परिवारों से उन्होंने उनकी तकलीफें जानीं। सभी ने प्रशासन की व्यवस्थाओं खाना, पानी और ठहरने की सुविधाओं की तारीफ की।
वृंदावन और बिड़ला मंदिर धर्मशाला शिविर का दौरा
इसके बाद सांसद वृंदावन स्थित सुबती देवी इंटर कॉलेज पहुंचीं, जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से हालचाल लिया। सांसद ने बच्चों को चॉकलेट, बिस्कुट और केले बांटे। करीब 20 मिनट तक उन्होंने प्रभावितों के बीच रहकर उनकी बातें सुनीं और भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी।