शादीशुदा है ''बिग बॉस'' की हॉट कंटेस्टेंट, पढ़ाई से लेकर उम्र तक एक्ट्रैस ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Wednesday, Oct 25, 2017-09:51 AM (IST)

मुंबई:  मॉडल-एक्ट्रैस अर्शी खान बिग बॉस के सीजन 11 में अपनी अदाओं और ग्लैमरस अंदाज से टीआरपी बटोर रही हैं। लेकिन अर्शी को लेकर साउथ की एक्ट्रैस गहना वशिष्ठ ने काफी चौंकाने वाले खुलासे किये हैं।

 

PunjabKesari

 

गहना ने कहा है कि भोपाल की रहने वाली अर्शी खान मूल रुप से अफगानिस्तान की हैं। अर्शी को लेकर एक्ट्रैस गहना ने कहा कि अर्शी ने शो में अपनी उम्र गलत बताई है इतना ही नहीं वे एक 50 साल के शख्स से शादी भी कर चुकी हैं।

 

PunjabKesari

 

गहना का कहना है कि अर्शी की उम्र 32 साल से ज्यादा है, लेकिन शो में अर्शी ने अपनी उम्र 27 साल बताई है। गहना का अर्शी की पढ़ाई भी जाली है। गहना ने अर्शी पर सबसे बड़ा आरोप ये लगाया कि उनपर 10 आपराधिक मामलों के केस दर्ज हैं। सबसे बड़ा केस ये है कि अर्शी ने अपने न्यूड शरीर पर भारत और पाकिस्तान के झंडे की पेंटिग बनवाई थी।

 

PunjabKesari

बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से अपनी रिलेशनशिप को लेकर भी अर्शी सुर्खियों में आई थी। लेकिन शाहिद अफरीदी ने इन बातों से साफ इंकार किया था। गहना का कहना है कि अर्शी तो आज तक शाहिद से फेस टू फेस भी मिली भी नहीं है। गहना ने इन सब बातों का खुलासा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News