शादी के लिए जयपुर रवाना हुईं सुरभि चंदना,शाॅर्ट ड्रेस... नो मेकअप लुक में ऐसी दिखीं Bride To Be

Thursday, Feb 29, 2024-03:08 PM (IST)

मुंबई: 'इश्कबाज' की 'अनिका' उर्फ एक्ट्रेस सुरभि चंदना की शादी में बस चंद घंटे बचे हैं। सुरभि चंदना 1 मार्च को दुल्हनिया बन जाएंगी। लंबे समय की डेटिंग के बाद  हसीना जयपुर में अपने प्यार करण शर्मा संग सुरभि चंदना सात फेरे लेंगी।

PunjabKesari

 

सुरभि चंदना शादी के लिए मुंबई से रवाना हो चुकी हैं। उन्हें 29 फरवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया। लुक की बात करें तो Bride To Be येलो शाॅर्ट ड्रेस में स्टनिंग दिखीं।

 

PunjabKesari

इस दौरान हसीना ने नो मेकअप लुक कैरी किया था हालांकि उन्होंने न्यूड शेड लिपस्टिक जरूर लगाई थी। हसीना ने स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari

कुछ दिन पहले ही सुरभि चंदना ने बेचुलर पार्टी भी रखी थी। जहां उनके तमाम दोस्त नजर आए थे। बात करें शादी की तो सुरभि चंदना ने शादी के लिए राजस्थान को चुना है। वह जयपुर के चोमू पैलेस होटल में 1 मार्च को शादी करेंगी। अभी तक सुरभि चंदना के रिसेप्शन को लेकर कोई जानकारी नहीं है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News