''सलमान हमारे जूते चाटेगा, बस बैठकर इंतजार करिए...''दबंग'' डायरेक्टर ने फिर भाईजान को लेकर दिया भड़काऊ बयान
Thursday, Sep 25, 2025-12:20 PM (IST)

मुंबई. 'दबंग' फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप इन दिनों सलमान खान पर विवादित टिप्पणियां को खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक्टर को छप्परी, गुंडा बताया था और उनके परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाया था। वहीं, अब एक बार फिर उन्होंने सलमान खान को लेकर विवादित टिप्पणी की है, जिसे सुनकर उनके फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया है।
दरअसल, सलमान खान ने हाल ही में रिलीज हुई अभिनव के भाई अनुराग कश्यप की फिल्म निशांची को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की थी। उन्होंने अनुराग की फिल्म को लेकर चीयर किया था जिसके बाद अभिनव ने अपना रिएक्शन दिया है।
एक बातचीत में अभिनव कश्यप ने सलमान खान का अनुराग की फिल्म को चीयर करना एक कवर-अप बताया। वो दिखा रहे हैं कि वह हमारा सपोर्ट करते हैं क्योंकि मैंने उनके बारे में बयान दिया था। उन्होंने कहा, "यह सलमान खान की किस्मत में लिखा है कि 'वह हमारे जूते चाटेंगे' (कहावत- चापलूसी करना)। बस बैठकर इंतजार करिए।"
अनुराग की तारीफ करने पर भड़के अभिनव
अभिनव कश्यप ने बताया कि सलमान खान ने अनुराग कश्यप की तारीफ आखिर क्यों की थी। उन्होंने कहा, "शायद वे मेरे भाई के जरिए मुझे चुप कराना चाहते हैं। शायद उन्हें लगता है कि अनुराग मुझसे बात करके मुझे चुप रहने को कहेगा। इसलिए वह मेरे भाई की फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और उनकी चापलूसी कर रहे हैं। इसी तरह बिना टैलेंट वाले लोग जिंदगी में आगे बढ़ते हैं।"