बेटी के इमोशनल पोस्ट ने बनाया Anurag Kashyap के बर्थडे को और भी स्पेशल

Sunday, Sep 10, 2023-03:19 PM (IST)

मुंबई। बॉलीवुड के टैलेंटेड फिल्म मेकर और एक्टर अनुराग कश्यप आज अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं। एक्टर औऱ निर्देशक के इस खास दिन को और भी स्पेशल बना रहा है उनकी बेटी आलिया कश्यप का ये क्यूट बर्थडे पोस्ट। हाल ही में अपने लॉंग टर्म बॉयफ्रेंड से सगाई करने वाली आलिया कश्यप अनुराग कश्यप की इकलौती बेटी हैं। जन्मदिन के खास मौके पर अनुराग के फैंस, फैमिली और फ्रेंड्स उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहें हैं।

PunjabKesari

आलिया कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने पापा के साथ बच्चपन की फोटो शेयर करते हुए बेहद ही क्यूट तरीके से बर्थडे विश किया है। आलिया ने दो फोटोज का एक कोलाज शेयर किया है। एक फोटो आलिया के बच्चपन की हैं जिसमें वे अपने पापा के साथ खेलती नजर आ रहीं हैं औऱ दूसरी फोटो आलिया कि सगाई कि है। फोटो शेयर करते हुए आलिया ने लिखा ‘हैप्पी बर्थडे पापा’।

बात करें वर्कफ्रंट की तो अनुराग को हाल ही में फिल्म ‘हड्डी’ में एक्ट करते देखा गया था। लोगों ने फिल्म में अनुराग के किरदार को बेहद पसंद किया है और उनकी एक्टिंग स्किल्स को भी तारीफ की है।  


Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News