एक साल बाद दीपिका-रणवीर ने दुनिया को कराया लाडली का दीदार, मां संग ट्विनिंग किए दो चोटियों में बेहद ही क्यूट लगीं नन्हीं दुआ
Tuesday, Oct 21, 2025-10:02 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पिछले साल 8 सितंबर को अपने पहले बच्चे यानी एक बेटी का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है। वहीं एक साल बाद कपल ने पूरी दुनिया को अपनी बेटी के चेहरे का दीदार करवा दिया है। दिवाली के खास अवसर पर दीपवीर ने नन्हीं दुआ का चेहरा रिवील किया है, जिसकी फोटोज इंटरनेट पर आते ही छा गई हैं।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर लाडली संग कुल 5 तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें नन्हीं दुआ अपना मां संग रेड आउटफिट में ट्विनिंग किए बेहद ही क्यूट लग रही हैं। इन फोटोज को शेयर कर कपल ने कैप्शन में लिखा-दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ
शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दीपिका ने अपनी लाडली को ट्रेडिशनल कपड़े पहनाए हैं, बालों की दो चोटियां और माथे पर बिंदी लगाकर तैयार किया है, जिसमें वह अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत रही हैं।
वहीं दीपिका भी इस दौरान रेड आउटफिट, बड़े झुमके और बालों पर गजरा लगाए बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, रणवीर सिंह भी ऑफ व्हाइट शेरवानी और गले में माला पहने काफी डैशिंग लग रहे हैं।
कपल अपनी लाडली को गोद में लिए पोज दे रहा है। वहीं, नन्ही दुआ अपने क्यूट एक्सप्रेशन से सबका दिल जीत रही हैं। एक तस्वीर में दीपिका अपनी बेटी को गोद में लिए दिवाली पूजा करती दिख रही हैं।
जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई, आते ही ताबड़तोड़ वायरल हो गईं। फैंस से लेकर सेलेब्स तक दीपवीर की लाडली पर प्यार बरसाते नजर आए।
दीपिका-रणवीर की शादी और बेटी का जन्म
बता दें, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 और 15 नवंबर 2018 में शादी रचाई थी। उन्होंने इटली के लेक कोमो में दो रीति-रिवाजों से शादी की - 14 नवंबर को कोंकणी और 15 नवंबर को सिंधी रिवाजों से। वहीं, इसके 5 साल बाद कपल ने अपने पहले बच्चे बेटी दुआ का स्वागत किया, जो अब एक साल की हो गई हैं।