बेटों और पोतों संग धर्मेंद्र ने मनाया लोहड़ी का जश्न, एक फ्रेम में दिखी तीन पीढ़ियों की जबरदस्त बॉन्डिंग

Saturday, Jan 14, 2023-02:21 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में शुक्रवार को लोहड़ी का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया गया। आम लोगों से लेकर स्टार्स तक ने अपने अपने-अपने अंदाज में लोहड़ी सेलिब्रेट की। वहीं, इंडस्ट्री के जाने माने दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने अपने बेटों और पोतों संग लोहड़ी का जश्न मनाया, जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।


बॉबी देओल ने लोहड़ी सेलिब्रेशन की तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटों, भाई और पिता संग जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बॉबी देओल को व्हाइट टी-शर्ट में देखा जा सकता है। उनके पिता धर्मेंद्र कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। बॉबी देओल के दाईं ओर उनके बेटे आर्यमान दिखाई दे रहे हैं। वहीं बाईं ओर सनी देओल के बेटे करण और राजवीर नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- Happy Lohri!

PunjabKesari


फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

 

काम की बात करें तो बॉबी देओल जल्द ही साउथ फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं। वह फिल्म 'हरि हारा वीरा मल्लू' में 'औरंगजेब' का रोल प्ले करते नजर आएंगे।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News