वायरल हो रहा धर्मेंद्र का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट, देख फैंस की आंखों में आ गए आंसू
Monday, Nov 24, 2025-04:08 PM (IST)
नेशनल डेस्क : बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज (24 नवंबर) 89 साल की उम्र में निधन हो गया। कुछ दिनों पहले उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस महीने की शुरुआत में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और 10 नवंबर 2025 को उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए सलमान खान, शाहरुख खान सहित कई सितारे उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे थे। डिस्चार्ज होने के कुछ दिनों बाद धर्मेंद्र ने अपने जुहू स्थित घर में अंतिम सांस ली।
काफी समय से खराब स्वास्थ्य के कारण धर्मेंद्र ने खुद को सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर कर लिया था। उनके परिवार में पहली पत्नी प्रकाश कौर, बेटे सनी और बॉबी देओल, दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और बेटियां ईशा और अहाना देओल शामिल हैं। भारतीय सिनेमा में उनका योगदान बेहद खास रहा है। अपनी बहुमुखी अदाकारी और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस के कारण वे दशकों तक दर्शकों के पसंदीदा बने रहे। उनकी कई यादगार फिल्में आज भी लोगों के दिलों में बसी हैं। अभिनेता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई है।
धर्मेंद्र की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट
धर्मेंद्र का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि, 'हीमैन' का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट उनकी फिल्म 'इक्कीस' का ट्रेलर है। ये फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। दिवंगत अभिनेता का पोस्टर देख फैंस की आंखें नम हो गई हैं
