दिलजीत दोसांझ ने फीमेल फैंस का समर्थन कर ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, बोले - देश की बेटी का अपमान मत करो

Saturday, Nov 16, 2024-12:23 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : हाल ही में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर के तहत हैदराबाद में एक शानदार परफॉर्मेंस दी। इस दौरान उनके कॉन्सर्ट में कई फीमेल फैंस इमोशनल होकर रोने लगीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इन वीडियो के वायरल होने के साथ ही उन्हें ट्रोल भी किया गया। कुछ यूजर्स ने इन महिलाओं का मजाक उड़ाया और उन्हें ट्रोल किया, जिस पर दिलजीत ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

दिलजीत ने अपने शो के दौरान ट्रोल्स को जमकर खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि इमोशनल होना कोई गलत बात नहीं है, क्योंकि संगीत एक गहरी भावना होती है। दिलजीत ने बताया कि जो लोग सच्चे दिल से संगीत से जुड़ते हैं, वही इसकी गहराई को महसूस कर सकते हैं और भावुक हो सकते हैं। सिंगर ने ये भी कहा कि उन्हें खुद भी संगीत सुनकर कभी-कभी रोने का अनुभव हुआ है। दिलजीत ने इस बात पर जोर दिया कि भावनाएं हर इंसान के अंदर होती हैं, और केवल वही लोग रो सकते हैं जो अपने अंदर गहरी भावनाओं को महसूस करते हैं। उन्होंने ट्रोलर्स से पूछा कि वे इन लड़कियों का मजाक क्यों उड़ा रहे हैं, जो स्वतंत्र और सशक्त हैं। दिलजीत ने कहा, "इन लड़कियों को कोई नहीं रोक सकता, वे अपनी पसंद और अपनी भावनाओं को खुले दिल से जाहिर कर सकती हैं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

सिंगर ने और भी कहा, "आप इन लड़कियों का अपमान कर रहे हैं, आप देश की बेटी का अपमान कर रहे हैं।" दिलजीत ने यह बात पंजाबी में कही, जिसका मतलब था कि जो लोग इन फीमेल फैंस का मजाक उड़ा रहे हैं, वे दरअसल एक बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।

दिलजीत का यह दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर पूरे भारत के 10 शहरों में हो रहा है। उन्होंने दिल्ली और जयपुर में भी परफॉर्म किया है, और अब उनकी अगली परफॉर्मेंस अहमदाबाद में होगी। इस टूर में दिलजीत के कॉन्सर्ट में लाखों फैंस जुट रहे हैं और वे अपने गीतों के साथ दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं।

इसके अलावा, हैदराबाद में शो करने से पहले दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना सरकार से एक नोटिस भी मिला था। इस नोटिस में सरकार ने उन्हें यह निर्देश दिया था कि वे अपने शो के दौरान शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाएं। साथ ही, यह भी कहा गया कि दिलजीत के शो में बच्चों का इस्तेमाल न किया जाए, क्योंकि तेज आवाज और चमकती रोशनी बच्चों के लिए हानिकारक हो सकती है।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News