कंगना को लेकर यूजर ने दिलजीत से लिया पंगा, करारा जवाब देते हुए सिंगर बोले ''मेरी फिक्र न करो, अपनी मैडम को संभालो''

Saturday, Dec 05, 2020-05:15 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. किसान अंदोलन को लेकर बीते दिनों एक्ट्रेस कंगना रनौत और सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच काफी घमासान देखने को मिला। इसके बाद काफी लोगों ने दिलजीत की तारीफ की और उसे पंजाब का शेर बताया। इसी बीच एक यूजर ने एक्ट्रेस को लेकर सिंगर को सलाह दे दी। जिस पर दिलजीत भड़क  गए और उसे खरी-खरी सुना डाली।

PunjabKesari


दरअसल, एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'दिलजीत आपने अपना पूरा करियर खो दिया है। मैं कंगना का फैन नहीं हूं, लेकिन हर कोई गलतफहमी में है कि वह क्या कहना चाह रही थी। वह आपकी सीनियर हैं और आपको उन्हें "तू" कहने के बजाय सम्मान दिखाना चाहिए था।'


दिलजीत ने उस यूजर की बोलती बंद करते हुए लिखा, 'सीनियर? जब कंगना ने हमारी बुजुर्ग माता के बारे में गलत बोला तो कहां थे। उन्हें अपने से बड़ों से बात करने की अकल है क्या? बात कर रहे हो सीनियर की। करियर की फिक्र आप न करें, मैं खुद देख लूंगा। आप अपनी मैडम को संभालो।'

PunjabKesari


बता दें कंगन रनौत किसान अंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला पर विवादित टिप्पणी करके लोगों के निशाने पर आईं हुई हैं। इसके चलते उन्हें लीगल नोटिस भी भेजा गया है और सात दिनों के अंदर उस महिला से माफी मांगने के लिए कहा गया है।


 


suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News