दिवाली की सफाई बनी वर्कआउट! शाही खानदान की इस एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Monday, Oct 13, 2025-11:45 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड की प्रतिभाशाली और रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री सोहा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने एक मजेदार वीडियो के कारण चर्चा में हैं। दीवाली नजदीक है और हर घर में सफाई जोरों पर है, लेकिन सोहा ने इस बार त्योहार की सफाई को बिल्कुल अलग अंदाज़ में पेश किया है — ऐसा अंदाज़ जो फिटनेस और फेस्टिव मूड दोनों को एक साथ जोड़े हुए है।

सफाई भी और वर्कआउट भी 
रविवार को सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फन वर्कआउट वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जिम में एक्सरसाइज करते हुए दिवाली की सफाई करती नजर आईं। वीडियो में वह शीशे पर कपड़े से सफाई करते हुए अपर बॉडी की एक्सरसाइज कर रही हैं। एक तरह से उन्होंने जिम के शीशे को साफ करते हुए अपनी फिटनेस रूटीन भी पूरी की। इतना ही नहीं, वीडियो में वह जिम के फर्श की सफाई भी कर रही हैं, लेकिन अपने ही अंदाज़ में। पैरों के नीचे कपड़ा रखकर फर्श को पोंछते हुए वह लेग मूवमेंट्स कर रही हैं, जिससे मॉपिंग और एक्सरसाइज एक साथ पूरी हो रही है।

वीडियो में क्या कहा सोहा ने?
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा:“दिवाली से पहले थोड़ी सी सफाई जिम में... शीशा पोंछा, फर्श साफ किया और साथ में कैलोरी भी बर्न की! जब एक्सरसाइज में इतना मूवमेंट हो तो वैक्यूम क्लीनर की जरूरत ही क्या है?” सोहा का यह वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और हजारों लाइक्स और कमेंट्स के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। कई फैंस ने उनके इस आइडिया को "जीनियस" बताया और कुछ ने तो इसे खुद अपनाने की बात भी कही।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

शाही परिवार से हैं सोहा अली खान
सोहा अली खान नवाब पटौदी की बेटी हैं और बॉलीवुड के स्टार सैफ अली खान की बहन। उनके अंदाज़ में हमेशा एक शाही ठाठ नजर आता है, लेकिन इस वीडियो में उन्होंने सादगी और क्रिएटिविटी दोनों का ऐसा मेल दिखाया है, जो लोगों के दिल को छू गया।

फिल्मी करियर
सोहा अली खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2004 में ‘दिल मांगे मोर’ से की थी, जिसमें वह शाहिद कपूर के साथ नजर आई थीं। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली, लेकिन इसके बाद सोहा ने कई यादगार फिल्में कीं: रंग दे बसंती, खोया खोया चांद, मुंबई मेरी जान, साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स, घायल वन्स अगेन, हाल ही में उन्हें हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘छोरी 2’ में देखा गया था, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया। साथ ही वह वेब सीरीज़ ‘हश हश’ और ‘कौन बनेगी शिखरवती’ में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं।

सोहा का मैसेज — हेल्दी भी रहो और फेस्टिव भी
इस वीडियो के ज़रिए सोहा अली खान ने न सिर्फ एक मजेदार तरीका शेयर किया है बल्कि यह भी दिखाया है कि रोज़मर्रा के कामों को थोड़ी सी क्रिएटिविटी से एंटरटेनिंग और हेल्दी बनाया जा सकता है।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News