दोनों किडनी फेल अब तो जाना...शरण पहुंचे एल्विश यादव के सामने प्रेमानंद महाराज ने बयां किए जज्बात

Thursday, Oct 09, 2025-11:04 AM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के विनर एल्विश यादव  हाल ही में वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने पूज्य प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया और उनके सामने एक बड़ा वादा किया। चलिए जानते हैं वो वादा...

PunjabKesari

 

 


वृंदावन के आश्रम में एल्विश यादव ने संत प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान एल्विश विनम्रता से महाराज के सामने बैठकर उनकी बातें सुनते नजर आए।

PunjabKesari

 

उन्होंने संत से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा जिस पर महाराज ने बड़ी सहजता से कहा- 'अब शरीर कितना भी संभाल लो जाना तो सबको ही है। बस इतनी कृपा तो है दोनों किडनी फेल हैं अब तो भगवान के घर जाना है। आज नहीं तो कल जाना है। भगवान चलावे तो मरे को भी जिंदा कर दें। हमारी आशा तो नहीं रह गई क्योंकि दोनों किडनी तो बिल्कुल...।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhajan Marg Official (@bhajanmarg_official)

बातचीत के दौरान प्रेमानंद जी महाराज ने एल्विश से पूछा- 'क्या तुम भगवान का नाम जपते हो?' जब एल्विश ने मुस्कुराते हुए- 'नहीं' कहा तो महाराज ने प्रेमपूर्वक समझाया- 'तुम आज सफल हो, ये तुम्हारे पिछले जन्म के अच्छे कर्म हैं लेकिन आज के कर्मों का क्या? भगवान का नाम लोगे तो जीवन में स्थिरता आएगी।'  उन्होंने एल्विश से कहा कि वे रोजाना एक अंगूठी पहनें और 10,000 बार ‘राधा’ का नाम जपें। एल्विश ने बिना झिझक ये वादा किया।

प्रेमानंद जी महाराज ने एल्विश को एक जरूरी बात भी समझाई। उन्होंने कहा-'अगर तुम हाथ में शराब लेकर वीडियो बनाओगे, तो लाखों लोग तुमसे वही सीखेंगे। लेकिन अगर तुम भक्ति करोगे, तो वही लोग राधा नाम जपना शुरू करेंगे।' 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News