शादी की 11वीं सालगिरह पर इमराम हाशमी ने पत्नी के साथ शेयर की पुरानी तस्वीर!

Friday, Dec 15, 2017-10:34 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के रोमांटिक और सीरियल किसर माने जाने वाले इमरान हाश्मी की शादी को आज पूरे 11 साल हो गए हैं। उन्होंने 2006 में परवीन शाहनी से शादी की थी। हाल ही में इमरान ने सोशल साइट पर अपनी पत्नी के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनो एक साथ काफी अच्छे लग रहें हैं। 

PunjabKesari

ये तस्वीर देखने को काफी पुरानी लग रही है। इमरान ने पत्नी परवीन को बड़े प्यार के साथ हग किया है। तस्वीर को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है। आज शादी को पूरे 11 साल हो गए है.. आने वाले साल भी मैं आपको इसी तरह से परेशान करता रहूँ शाहीन। इमरान, भले ही फिल्मों में अपनी किसिंग सीन्स के लिए फेमस हो लेकिन वो अपनी पत्नी के प्रति काफी वफादार है। लेकिन साल (2007-2008) में इन दोनों की शादी टूटने की खबर ने मीडिया में सुर्खियाँ बटोरी थी। वो अपनी परवीन से बेइंतहा प्यार करते है और वो उनके बगैर एक पल भी कुछ नहीं सोच पाते है। वो अपनी पत्नी को डिज़ाइनर बैग्स देकर उन्हें खुश भी रखना जानते है।इमरान की पत्नी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती है। दोनों ने एक लम्बे कोर्टशिप के बाद शादी करने का फैसला लिया था। इमरान की शादी में पूरा भट्ट परिवार शामिल हुआ था। दोनों का एक बेटा भी है जो कुछ समय पहले कैंसर से जूझ रहे थे।

बता दें कि इमरान के फिल्मी करियर के बारे में बात करें तो वे कुछ दिनों पहले मिलन लुथरिया की फिल्म बादशाहों में नज़र आये थे। फिल्म मेंवो अजय देवगन के साथ नज़र आये थे। अजय के साथ साथ उनकी एक्टिंग की भी तारीफ़ हुई थी। वही, एक्टिंग के साथ-साथ अब वो प्रोडक्शन में हाथ आज़मा रहे है। ‘कैप्टन नवाब’ इस फिल्म में वो एक्टिंग के साथ प्रड्यूसर की दोहरी भूमिका में नज़र आने वाले है। इस फिल्म को टोनी डि’सूजा डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म पिछले साल रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों वश यह रिलीज़ नहीं पाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News