5 करोड़ की ठगी के मामले में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे पर 33 केस दर्ज, फरार बाप-बेटे की तलाश में पुलिस

Thursday, Oct 16, 2025-01:16 PM (IST)

मुंबई. मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब इस वक्त फरार हैं और संभल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है। दोनों बाप-बेटों पर ठगी के गंभीर आरोप हैं, जिसके चलते पुलिस ने दिल्ली और मुंबई में कई ठिकानों पर छापेमारी की है, लेकिन अब तक दोनों फरार हैं। बुधवार को पुलिस की एक टीम दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित उनके घर पहुंची, जहां तलाशी भी ली गई, मगर पिता-पुत्र का कोई सुराग नहीं मिला।

PunjabKesari

33 मुकदमे दर्ज, पुलिस की दबिशें जारी

संभल पुलिस ने अब तक जावेद हबीब, उनके बेटे अनस हबीब और उनके साथियों के खिलाफ 33 मुकदमे दर्ज किए हैं। ये सभी केस पांच करोड़ रुपये की ठगी से जुड़े हुए हैं। आरोप है कि इन लोगों ने क्रिप्टो कॉइन या डिजिटल करेंसी में निवेश का झांसा देकर कई लोगों से मोटी रकम वसूली।

एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने पहले जावेद हबीब और उनके बेटे को 12 अक्टूबर तक जांच में सहयोग करने और हाजिर होने का नोटिस दिया था। लेकिन दोनों पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। उनके वकील ने नोटिस का जवाब दिया, जिसके बाद अब पुलिस ने सर्च वारंट लेकर उनकी संपत्तियों की तलाशी शुरू कर दी है।

PunjabKesari

फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित घर पर छापा

संभल के रायसत्ती थाने की टीम ने बुधवार को दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में जावेद हबीब के आवास पर छापा मारा। वहां मौजूद उनकी बहन ने बताया कि जावेद और अनस घर पर नहीं हैं। इसके बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत घर की तलाशी ली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब पुलिस की एक विशेष टीम को मुंबई रवाना किया जा रहा है, ताकि वहां से भी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा सके।

निवेश के नाम पर की ठगी

पुलिस की जांच के अनुसार, जावेद हबीब और उनके सहयोगियों ने लोगों को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर एक फर्जी निवेश योजना में फंसाया। कई लोगों ने अपनी जमा पूंजी और उधार के पैसे लगाकर निवेश किया था। शिकायतें मिलने के बाद 50 से अधिक पीड़ित पुलिस के सामने आए हैं। इन सभी की लिखित शिकायतों के आधार पर पुलिस ने जावेद हबीब, उनके बेटे अनस और संभल के मोहल्ला नई सराय निवासी सैफुल के खिलाफ ठगी, धोखाधड़ी और निवेश घोटाले से जुड़े कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस की कार्रवाई

संभल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर दबिशें दी जा रही हैं। जांच के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही जावेद हबीब और उनके बेटे को गिरफ्तार कर पूरे घोटाले की परतें खोली जा सकेंगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News