फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी के घर गूंजी बेटे की किलकारी, फैंस से लेकर स्टार्स ने दी बधाइयां
Sunday, Sep 22, 2024-10:27 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी की तरफ से गुड न्यूज सामने आई है। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ध्रुव राठी पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी जूली ने बेटे को जन्म दिया है। बेटे की पहली झलक ध्रुव ने सोशल मीडिया पर शेयर फैंस को यह खुशखबरी ही दी है। यूजर्स बेबी की मासूमियत देख उस पर दिल हार बैठे हैं और कपल को कमेंट कर खूब बधाइयां भी दे रहे हैं।
ध्रुव राठी ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक में वो अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं तो दूसरी में सिंगल उनके बेटे की तस्वीर है। इस पोस्ट के कैप्शन में ध्रुव राठी ने लिखा, 'हमारे छोटे से बेबी बॉय का दुनिया में स्वागत कर रहे हैं।'
ध्रुव के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। दीया मिर्जा और जोया अख्तर ने भी कमेंट कर कपल को बधाई दी है। दीया ने लिखा, 'प्यार और आशीर्वाद, इस नन्ही सी जान के लिए।' वहीं जोया अख्तर ने लिखा, 'बधाई हो और...।
बता दें, ध्रुव राठी ने कुछ समय पहले पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो सितंबर में बेबी के पिता बनेंगे और अब उनके घर नन्हे राजकुमार की किलकारी गूंज गई हैं, जिससे उनकी खुशी का कोई ठिकाना नही है।