कोरोना से ठीक होते ही फैमिली संग आउटिंग पर निकलीं जेनेलिया, देखें तस्वीरें
Tuesday, Sep 01, 2020-02:03 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने हाल ही में कोरोना से जंग जीती है। सोशल मीडिया पर जेनेलिया डिसूजा ने एक पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने बताया था कि वह तीन हफ्ते पहले मैं कोरोना संक्रमित पाई गई थी। वहीं कोरोना को मात देने के बाद आज पहली बार जेनेलिया अपने परिवार के साथ घर से बाहर निकली हैं।
इस दौरान की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में जेनेलिया व्हाइट टाॅप और जींस में दिख रही हैं। रितेश की बात करें तो वह ब्लू टी-शर्ट और शाॅर्ट्स में नजजर आ रहे हैं। इस दौरान रितेश-जेनेलिया और उनके दोनों बच्चों ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश हाल ही में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'बागी 3' में नजर आए थे। वहीं जेनेलिया इन दिनों फिल्मों से दूर फैमिली संग समय बिता रही हैं।