शादी से पहले सामने आईं हंसिका-सोहेल की हल्दी की तस्वीरें, येलो फ्लोरल प्रिंट आउटफिट में ट्विनिंग किए एक दूजे के रंग में रंगा कपल
Sunday, Dec 04, 2022-03:01 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी आज अपने बिजनेसमैन पार्टनर सोहेल कथुरिया संग 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगी। कपल की शादी जयपुर के शाही महल में धूमधाम से हो रही है। इसी बीच कपल दोनों की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

हल्दी सेरेमनी की फोटोज में देखा जा सकता है कि जल्द शादी के बंधने जा रहे हंसिका और सोहेल मैचिंग आउटफिट में ट्विनिंग किए नजर आ रहे हैं। येलो फ्लोरल प्रिंट आउटफिट में दोनों एक साथ बेहद प्यारे लग रही हैं। येलो फूलों वाले शरारा सूट को हंसिका ने मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है।

इस लुक को उन्होंने नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स से कंप्लीट किया है। ओवरऑल लुक में हंसिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि उनके होने वाले पति शेरवानी सूट में परफेक्ट लग रहे हैं। फैंस कपल की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
 
अपनी हल्दी सेरेमनी में हंसिका हल्दी लगाए ढोल की थाम पर थिरकती भी दिखीं।
