हार्दिक पांड्या ने मॉडल महीका शर्मा संग ऑफिशियल किया रिश्ता! सोशल मीडिया पर रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
Thursday, Oct 23, 2025-01:27 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी नई गर्लफ्रेंड मॉडल महीका शर्मा। लंबे समय से दोनों के अफेयर की चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन अब लगता है कि हार्दिक ने खुद इस रिश्ते को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया है, ऐसा अंदाजा फैंस उनका पोस्ट देखने के बाद लगा रहा हैं।
22 अक्टूबर को हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महीका शर्मा के साथ कुछ बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में दोनों के बीच की नजदीकियां और केमिस्ट्री साफ नजर आ रही थी।
एक फोटो में दोनों मालदीव (Maldives) की खूबसूरत वादियों में एंजॉय करते दिख रहे हैं। इस दौरान हार्दिक प्रिंटेड शर्ट और शॉर्ट्स पहने नजर आए, जबकि महीका सफेद मिनी ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आईं। बताया जा रहा है कि यह तस्वीरें हार्दिक के 32वें जन्मदिन (11 अक्टूबर) के सेलिब्रेशन की हैं, जिसे दोनों ने मालदीव में एंजॉय किया।
एक और तस्वीर में कपल को हार्दिक की लैम्बॉर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) के सामने पोज देते देखा गया, जबकि तीसरी फोटो में दोनों बग्गी राइड का मजा लेते दिखे। इस दौरान हार्दिक महीका का हाथ थामे मुस्कुराते नजर आए। इन फोटोज को शेयर करते हुए हार्दिक ने कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा- “Blessed”
पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। कुछ ही घंटों में फोटोज पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ गए।
बता दें, इससे पहले दोनों को दिवाली 2025 साथ मनाते हुए भी देखा गया। इस दौरान हार्दिक और महीका लाल ट्रेडिशनल आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए, जिसकी तस्वीरें फैंस ने खूब पसंद कीं थीं।
कहां से शुरू हुई लव स्टोरी
हार्दिक और महीका के रिश्ते की चर्चा कुछ हफ्ते पहले शुरू हुई थी, जब दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखा गया था। उस समय दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद फैंस ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि दोनों डेट कर रहे हैं। अब हार्दिक की इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद फिर से डेटिंग की चर्चा जोरों पर है।
नताशा स्टेनकोविक से अलगाव के बाद नई शुरुआत
हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में सर्बियन मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी। यह शादी लॉकडाउन के दौरान हुई थी और दोनों का एक बेटा अगस्त्या भी है। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनके रिश्ते में दूरी की खबरें सामने आने लगीं और आखिरकार जुलाई 2024 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। इसके बावजूद, हार्दिक और नताशा अपने बेटे की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं और अक्सर साथ मिलकर उसके साथ समय बिताते दिखते हैं।