फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, एक बार फिर रोमांटिक लव स्टोरी में नज़र आएंगे Harshvardhan Rane

Friday, Feb 14, 2025-04:21 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : फिल्म 'सनम तेरी कसम' के बाद हर जगह चर्चा में आए एक्टर हर्षवर्धन राणे अब एक नए प्रोजेक्ट में दिखाई देंगे। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है, जिससे उनके फैंस काफी खुश हैं।

नई फिल्म का नाम और कंटेंट

हर्षवर्धन राणे की अगली फिल्म का नाम 'दीवानियत' है। यह एक इंटेंस लव स्टोरी होगी, जैसे कि उन्होंने ‘सनम तेरी कसम’ में दिखाई थी। इस फिल्म का टीजर भी हाल ही में जारी किया गया, जिसमें एक लाल गुलाब दिखाया जाता है, जो खून से सना हुआ है। इसके बाद एक रोमांटिक डायलॉग आता है, जो दर्शाता है कि यह इश्क़ एक चिंगारी नहीं बल्कि आग बनकर भड़केगा।

View this post on Instagram

A post shared by Harshvardhan Rane (@harshvardhanrane)

फिल्म की टीम और रिलीज़ डेट

'दीवानियत' का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी करेंगे और इसके निर्माता अमूल मोहन और अंशुल मोहन हैं। इस फिल्म की शूटिंग मार्च 2025 से शुरू होगी। अच्छी खबर ये है कि फैंस को इसे देखने के लिए ज्यादा समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि फिल्म 2025 में ही सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।

फैंस के लिए खुशखबरी

फिल्म के टीजर और हर्षवर्धन राणे की वापसी से उनके फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। हर्षवर्धन के रोमांटिक अंदाज में दर्शक एक बार फिर प्यार का अनुभव करेंगे, जो पहले ‘सनम तेरी कसम’ में नजर आया था।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News