''वो जितना शांत, मैं उतनी तूफान'' परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा को फिल्मी अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर किया मजेदार वीडियो

Monday, Nov 11, 2024-06:32 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : परिणीति चोपड़ा ने अपने पति राघव चड्ढा के जन्मदिन पर एक मजेदार और रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने उन्हें बर्थडे विश किया। इस वीडियो में परिणीति ने अपनी तुलना राघव से करते हुए बताया कि कैसे दोनों की nature एक-दूसरे से बिलकुल अलग है, लेकिन फिर भी उनके बीच एक बेहतरीन समझ है। परिणीति के इस फिल्मी अंदाज में बर्थडे विश करने की वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

राघव चड्ढा आज, 11 नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर परिणीति ने दोनों के कुछ प्यारे पलों की झलकियां शेयर की हैं और पंजाबी में कुछ प्यारी लाइनें बोलती नजर आ रही हैं।

परिणीति ने क्या कहा वीडियो में?

परिणीति वीडियो में यह कहती हैं, "वो जितना शांत, मैं उतनी तूफान। वो जितना चुप, मेरी उतनी लंबी जुबान। वो वड्डा स्याना, मैं थोड़ी सी नादान..." इस दौरान परिणीति ने बताया कि राघव और उनका मिजाज कितना अलग है, फिर भी दोनों के बीच समझ और प्यार बहुत गहरा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @parineetichopra

परिणीति का लंबा बर्थडे पोस्ट

परिणीति ने राघव को बर्थडे विश करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो मेरी रागाई। आपका सौम्य स्वभाव, ईमानदारी, धैर्य और मैच्योरिटी मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करती है। आपने मुझे सिखाया है कि मजबूत कैसे बनना है और आपने मुझे इमोशनल स्टैबिलिटी, सम्मान और प्यार का सही मतलब बताया है। मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं आपसे सीखना कभी नहीं छोड़ूंगी।" इसके बाद परिणीति ने कहा कि राघव जैसे जेंटलमैन अब कहीं और नहीं मिल सकते। उन्हें खुशी है कि भगवान ने उन्हें राघव जैसा जीवनसाथी दिया।

राघव को 'छुपारुस्तम' और फिल्मी अंदाज में बर्थडे विश

इस पोस्ट में परिणीति ने राघव को "छुपारुस्तम" भी कहा और मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि राघव को यह फिल्मी वीडियो थोड़ा अजीब लगेगा। वीडियो पोस्ट करने के बाद परिणीति ने ऑडियो के लिए राज सिमरन सिंह को धन्यवाद भी कहा।

परिणीति का यह बर्थडे विश करने का तरीका फैंस को बहुत पसंद आ रहा है, और लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 


News Editor

Rahul Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News