पत्नी के आरोपों को यो हनी सिंह ने नकारा,कहा-'' तकलीफ में हूं पर मुझे कानून पर भरोसा, जल्द सामने आएगी सच्चाई''

Saturday, Aug 07, 2021-08:14 AM (IST)

मुंबई: सिंगर और रैपर  यो यो हनी सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने 3 अगस्त को सिंगर पर लू हिंसा का आरोप लगाते हुए अदालत का रुख किया था।  अपनी याचिका में, शालिनी ने यो यो हनी सिंह के खिलाफ कुछ चौंकाने वाले आरोप लगाते हुए दावा किया कि उसने 'कई महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाए' और 'बेरहमी से पीटा', साथ ही 'शराब की बोतल भी फेंकी'। इतना ही नहीं शालिनी ने अपने ससुर पर भी  गलत ढंग से छूने का गंभीर आरोप लगाया है।

PunjabKesari

वहीं अब केस दर्ज होने के 3 दिन बाद यो यो हनी सिंह ने आखिरकार एक बयान जारी कर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने आरोपों को 'गंभीर रूप से घृणित', 'निंदक' और 'अपमानजनक प्रकृति' के कहा। अपना पक्ष  विस्तार से बताने से पहले हनी सिंह ने लिखा- 'मेरी 20 साल की साथी / पत्नी, श्रीमती शालिनी तलवार द्वारा मेरे और मेरे परिवार पर लगाए गए झूठे और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से मैं बहुत दुखी और व्यथित हूं। आरोप गंभीर रूप से घृणित हैं।'

PunjabKesari

परिवार पर लगाए आरोप निंदक और बदनाम करने वाले

अपने बयान में हनी सिंह ने आगे लिखा-'मैंने अपने गीतों के लिए कठोर आलोचना, मेरे स्वास्थ्य पर अटकलों और सामान्य रूप से नकारात्मक मीडिया कवरेज के बावजूद अतीत में एक सार्वजनिक बयान या प्रेस नोट जारी नहीं किया है। हालांकि मुझे इस बार एक चुप्पी बनाए रखने में कोई समझदारी नहीं दिख रही है क्योंकि कुछ आरोप मेरे परिवार पर लगाए गए हैं - मेरे बूढ़े माता-पिता और छोटी बहन जो बहुत कठिन समय के दौरान मेरे साथ खड़े रहे रहे। आरोप निंदक और बदनाम करने वाली प्रकृति के हैं।'

PunjabKesari

सभी को पता है पत्नी संग कैसा है मेरा रिश्ता

रैपर ने कहा-'मैं इस इंडस्ट्री से 15 साल से अधिक समय से जुड़ा हूं और देश भर के स्टार्स और सिंगर्स के साथ काम किया है। हर कोई मेरी पत्नी के साथ मेरे संबंधों से वाकिफ है, जो एक दशक से भी अधिक समय से मेरे ग्रुप का अभिन्न अंग रही है और हमेशा मेरे साथ शूटिंग, कार्यक्रमों और बैठकों में जाती रही है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

 

न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा,सच्चाई जल्द आएगी सामने


'मैं सभी आरोपों का दृढ़ता से खंडन करता हूं लेकिन आगे कोई टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि मामला न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। मुझे इस देश की न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है, और मुझे विश्वास है कि सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी। आरोप साबित होने के अधीन हैं और माननीय न्यायालय ने मुझे इस तरह के आरोपों का जवाब देने का अवसर प्रदान किया है। इस बीच, मैं बड़े पैमाने पर अपने प्रशंसकों और जनता से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि मेरे और मेरे परिवार के बारे में कोई निष्कर्ष ना निकालें जब तक कि माननीय न्यायालय दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुनाए।'

PunjabKesari

 

 फैंस और  शुभचिंतकों को कहा धन्यवाद

अपने नोट के आखिर में हनी सिंगर ने फैंस और  शुभचिंतकों को समर्थन के लिए धन्यवाद करते हुए लिखा- 'मुझे विश्वास है कि न्याय किया जाएगा और ईमानदारी की जीत होगी हमेशा की तरह मैं अपने फैंसऔर शुभचिंतकों के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं, जिन्होंने मुझे कड़ी मेहनत करने और अच्छा संगीत बनाने के लिए प्रेरित किया।' बता दें कि अदालत ने शालिनी तलवार के आरोपों के आधार पर हनी सिंह को 28 अगस्त से पहले जवाब देने को कहा था। अब देखना यह है कि इस मामले में आघे क्या मोड़ आता है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News