42 की उम्र में भी इतनी हॉट दिखती है सुष्मिता सेन, बना रही हैं 6 पैक ऐब्स

Sunday, Apr 08, 2018-11:07 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस सुष्मिता सेन को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। वह 42 की उम्र में भी किसी 20-25 साल की लड़की की तरह दिखती हैं। 

 

PunjabKesari

 

हालांकि इसके लिए सुष्मिता जिम में जमकर पसीना बहाती हैं, उन्होंने इस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वो बेहद मुश्किल नकल पुश-अप्स लगाती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल सुष्मिता ये कड़ी मेहनत 6 पैक ऐब्स के लिए कर रही हैं इसका असर भी सुष्मिता की बॉडी पर दिखने सगा है। 

 

PunjabKesari

 


बता दें कि नकल पुश-अप्स मार्शल आर्ट या मुक्केबाजी करनेवाले अपने उंगली के गांठों को मजबूत करने के लिए करते हैं। अपने शरीर के ऊपरी हिस्से के वजन को उठाने के लिए वे हथेली की जगह पर उंगली के गांठों का सहारा लेते हैं। इसे करना बेहद मुश्किल होता है।

 

A brand new journey #knuckle #pushups 😉👊❤️what a #feeling had to share!!!!💃🏻 Good morning, feel the strength & KNOW nothing can pull us down, cause our #spirit knows how to pushup!!😉❤️Have a #beautiful day!!! I love you guys!!!💃🏻Mmmuuuaaah

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News