नागा चैतन्य से तलाक के बाद काम को तरसी सामंथा रुथ,इंडस्ट्री ने किया ब्लैकलिस्ट! लक्ष्मी मांचू ने दिया हिंट

Wednesday, Sep 17, 2025-02:14 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू इस समय अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। लक्ष्मी मांचू ने एक इंटरव्यू में सुपरस्टार और तलाकशुदा एक्ट्रेस के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि इस एक्ट्रेस को तलाक के बाद से काम नहीं मिल रहा है। एक्ट्रेस ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ये और कोई नहीं बल्कि सामंथा रुथ प्रभु है। लक्ष्मी मांचू  ने हिंट दिया कि तलाक के बाद से उस एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है और जो फिल्में थीं वो भी वापस ले ली गईं। 

PunjabKesari

लक्ष्मी मंचू के इंटरव्यू की बात करें तो वह बोलीं, 'एक सुपरस्टार की पूर्व पत्नी है, जो यहां काम करती है। उसका तलाक हो गया है, और तब से, उसे जो फिल्में ऑफर हुई थीं वो भी छीन ली गई हैं। उसे यही कहा जाता है कि उसे लिया तो उन्हें (नागा चैतन्य) बुरा लग सकता है और वो कुछ बोल सकते हैं। उसे अच्छे ऑफर्स का इंतजार है और मुझे उसका नाम लेने की जरूरत नहीं है।'

PunjabKesari

रिपोर्टर ने जब लक्ष्मी मांचू से सवाल किया कि वह सामंथा की बात कर रही हैं? तो एक्ट्रेस बोलीं- 'आप सोच रहे हैं कि सामंथा ही हैं। कोई एक सुपरस्टार नहीं है। लगभग पांच-छह सुपरस्टार्स का तलाक हो चुका है। और मैं उन सभी के करीब हूं लेकिन मेरा पॉइंट ये है कि अगर किसी पुरुष के साथ ऐसा कुछ होता है तो उसकी जिंदगी कभी नहीं बदलेगी। लेकिन एक महिला जब शादी कर ले और उसके बच्चे हो जाएं ससुरालवाले हों तो उस पर बहुत सारी जिम्मेदारियां आ जाती हैं। कोई हमें आज़ादी नहीं देता। हमें खुद ही सब कुछ सहना पड़ता है।'

 

PunjabKesari

गौरतलब है कि सामंथा रुथ प्रभु ने साल 2017 में तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से शादी की थी। 2021 में उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद से सामंथा का करियर लुढ़कने लगा। उन्हें नाम मात्र की फिल्में मिल रही हैं और जो भी रिलीज हुईं वो औसत ही रहीं।  


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News