''महिलाओं का चुप रहना गलत..तलाक की अफवाहों के बीच बोलीं ऐश्वर्या राय- ''इज्जत से समझौता नहीं''
Tuesday, Nov 26, 2024-03:25 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर काफी समय से खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस अपने पति अभिषेक से अलग हैं और जल्द ही दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, इस पर ऐश्वर्या और बच्चन परिवार दोनों ने ही चुप्पी साधी हुई ह। वहीं, इन सब खबरों के बीच हाल ही में ऐश्वर्या अपने लिए स्टैंड लेने की बात करती नजर आईं, उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ऐश्वर्या ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा और उत्पीड़न के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं- 'सड़क पर होने वाले उत्पीड़न से कैसे निपटें? आंख से आंख मिलाने से बचें? नहीं। समस्या को सीधे आंखों में देखें। अपना सिर ऊंचा रखें। फेमिनिन और फेमिनिस्ट। मेरा शरीर, मेरी कीमत। कभी भी अपनी इज्जत से समझौता न करें। खुद पर शक न करें। अपने लिए खड़े हों। अपनी ड्रेस या लिपस्टिक को दोष न दें। सड़क पर होने वाला उत्पीड़न कभी भी आपकी गलती नहीं होती।
बता दें, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों को इसलिए भी हवा मिल रही है क्योंकि दोनों को काफी समय से एक साथ नहीं देखा गया। वहीं, पार्टीज में भी दोनों अलग-अलग नजर आते हैं और हाल ही में ऐश ने बेटी आराध्या का बर्थडे भी अकेले मनाया था और पार्टी में बच्चन फैमिली की तरफ से कोई भी नजर नहीं आया था।