बिकिनी पहन पूल में उतरी जसलीन, रोमिल बोले- ''मेरा तलाक हो जाएगा''

Thursday, Oct 11, 2018-04:55 PM (IST)

मुंबई: शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट जसलीन मथारू की एक वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में जसलीन पूल में नजर आ रही है। वीडियो में जसलीन के पूल में आने पर रोमिल शरमाते हुए दिखते हैं। दरअलस, पूल में दीपक ठाकुर और रोमिल चौधरी मस्ती करते हैं।

 

PunjabKesari

 

तभी बिकिनी पहनकर जसलीन पूल में एंट्री करती हैं। उन्हें देखकर रोमिल भागने लगते हैं। वे पूल से बाहर निकल जाते हैं। घरवाले रोमिल को छेड़ते हैं। शिवाशीष-सौरभ उन्हें जबरन पूल में धकेलने की कोशिश करते हैं। लेकिन रोमिल की शर्म ही खत्म नहीं होती।

 

PunjabKesari


पूल के अंदर जैसे ही जसलीन, रोमिल के करीब आने की कोशिश करती हैं, वे दूर भागते हैं। पैरट कलर की बिकिनी में जसलीन बेहद हॉट लग रही थी। रोमिल काफी असहज महसूस करते हैं। जसलीन कहती हैं, ''ये लोग ऐसे ही करते हैं जब भी मैं पूल में आती हूं, भागने लगते हैं।''

 

PunjabKesari

 

बता दें कि रोमिल चौधरी शादीशुदा हैं। वे जसलीन को मजाक में कहते हैं कि मेरा तलाक हो जाएगा। जसलीन कहती हैं- ये तो बाल ब्रह्मचारी की तरह भाग रहा है। 

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

View this post on Instagram

Pool fun with romil🔥🔥 #bb12 #biggboss12 . . Catch the whole gossip nd unseen footage @colors.biggboss ❤ Follow ( @colors.biggboss )💞 Follow ( @colors.biggboss )💞 Follow ( @colors.biggboss )💞 #bigboss #bigbossseason12#bigbossseasontwelve #bigbossofficial #karanvirbohra#dipikaibrahim #srishtyrode #sreesanthnair #anupjalota#nehapendse #jasleenmatharu #shivashishmishra#sourabhpatel #romilchoudhary #nirmalsingh #sabakhan#somikhan #deepakthakur #urvashivani #roshmibanik#kritiverma #beingsalmankhan #hinakhan #shilpashinde #biggboss12 #bigbossupdates #bigbosscolourtv#salmankhanfans #SurbhiRana

A post shared by BIGGBOSS SEASON 12 (@biggbosss.12th) on


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News