पारंपरिक अंदाज में साले की शादी में रंग जमाने पहुंचे जूनियर एनटीआर, पत्नी संग निभाई रस्में
Sunday, Oct 12, 2025-02:02 PM (IST)

मुंबई. तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर हाल ही में अपने साले नरने नितिन और लक्ष्मी शिवानी तल्लूरी की शादी अटैंड करने पहुंचे। यह भव्य पारंपरिक समारोह 10 अक्टूबर को हैदराबाद में आयोजित किया गया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री और राजनीतिक जगत से कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं। सोशल मीडिया पर इस रॉयल वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें जूनियर एनटीआर अपने परिवार के साथ पूरे पारंपरिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
शाही अंदाज में हुई नितिन और शिवानी की शादी
इस ग्रैंड वेडिंग में जूनियर एनटीआर अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणति और दोनों बेटों के साथ पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने गोल्डन कलर का कुर्ता-पायजामा और ऑफ-व्हाइट शिमरी प्रिंस कोट पहना, जबकि उनकी पत्नी लक्ष्मी प्रणति ने मैचिंग गोल्डन साड़ी में खूबसूरत दिखीं।
वायरल हुए वीडियोज में जूनियर एनटीआर को रस्मों में हिस्सा लेते, नवविवाहित जोड़े पर फूल बरसाते और उन्हें आशीर्वाद देते हुए देखा जा सकता है।
एक और प्यारा पल कैमरे में कैद हुआ जब जूनियर एनटीआर अपने बेटे भार्गव को छेड़ते हुए नजर आए। वे मजाकिया अंदाज में बेटे के गालों को खींचते हैं और फिर भाग जाते हैं, जिसके बाद भार्गव अपनी मां से हंसते हुए शिकायत करता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस एनटीआर के इस पारिवारिक रूप को देखकर भावुक हो रहे हैं।
वर्क फ्रंट पर जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर को हाल ही में ‘वॉर 2’ में देखा गया, जिसमें वे ऋतिक रोशन के साथ नजर आए। अब जूनियर एनटीआर अपनी अगली बिग-बजट फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसे प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इस साल की शुरुआत में शुरू हो चुकी है और इसे 25 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।