मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के मिलने पर कंगना ने दी बधाई, कहा-सीनियर्स को सम्मान मिलता देख हमें भी अच्छा लगता है
Wednesday, Sep 24, 2025-03:58 PM (IST)

मुंबई. 23 सितंबर को दिल्ली में आयोजित 71वें नेशनल फिल्म पुरस्कार समारोह में मलयामल एक्टर मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया। ये पुरस्कार एक्टर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों से दिया गया। इस अचीवमेंट को पाकर मोहनलाल की खुशी का कोई ठिकाना न रहा। वहीं, उनके साथ ही एक्टर के फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं और उन पर प्राउड फील कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी उन्हें बधाई दी है।
VIDEO | Delhi: BJP MP Kangana Ranaut (@KanganaTeam) reacts to actor Mohan Lal being honoured with the Dadasaheb Phalke Award.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2025
She says, "It is good for artists when there is recognition at the national level. Mohan Lal is a superstar, and such events show the government’s… pic.twitter.com/8eCEg3dzxa
कंगना रनौत ने हाल ही में पीटीआई से बातचीत में कहा 'जब कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है तो यह उनके लिए अच्छी बात होती है। मोहनलाल एक सुपरस्टार हैं। भारत में उनका नाम है। राष्ट्रीय स्तर पर उनके काम को सम्मान मिलना अच्छा लगता है। सीनियर्स को सम्मान मिलता देख हमें भी अच्छा लगता है। इस तरह के आयोजन कलाकारों के प्रति सरकार के समर्थन को दर्शाते हैं।'
मोहनलाल ने जाहिर की अपनी खुशी
मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 71वें नेशनल फिल्म पुरस्कार समारोह में मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा। इस अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद एक्टर ने एएनआई से कहा 'जब मुझे केंद्र से पहली बार यह खबर मिली, तो मैं अभिभूत था। मेरा मानना है कि यह नियति है, जिसने मुझे उन सभी लोगों की ओर से यह पुरस्कार स्वीकार करने का मौका दिया, जिन्होंने मलयालम सिनेमा को आकार दिया है। सच कहूं तो मैंने कभी इस पल के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था। इसलिए यह कोई सपना सच होने जैसा नहीं है, यह उससे कहीं ज्यादा बड़ा है। यह जादुई पल है। यह मुझे जिम्मेदारी के गहरे बंधन में बांध देता है। मैं इस पुरस्कार को मलयालम सिनेमा के दिग्गज लोगों के आशीर्वाद के रूप में स्वीकार करता हूं।'
एक्टर का काम
मोहनलाल के काम की बात करें तो एक्टर ने चार दशकों से भी ज्यादा समय से फिल्मों में काम किया है। उन्होंनेने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। दादासाहेब फाल्के से पहले एक्टर पद्म श्री और पद्म भूषण सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं।