''अब सेक्स के लिए आदमी की जरूरत नहीं'' खुद से शादी करने पर ट्रोल हुईं कनिष्का सोनी का ट्रोलर्स को जवाब, बोली-''टेक्नोलॉजी बहुत आगे..
Saturday, Aug 20, 2022-11:37 AM (IST)
मुंबई: 'दीया और बाती हम' फेम कनिष्का सोनी इन दिनों काफी चर्चा हैं। वजह हा उनकी खुद से शादी रचाना। कनिष्का सोनी ने 16 अगस्त को एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह ह मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आ रही थीं। इस तस्वीर ने सभी को हैरान कर दिया है। गुजरात की क्षमा बिंदु के बाद कनिष्का सोनी भारत की दूसरी महिला हैं जिन्होंने सोलोगैमी मैरिज की है। जैसी ही ये तस्वीर सामने आई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं अब ट्रोलिंग का कनिष्का सोनी ने करारा जवाब दिया है।
कनिष्का सोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा-'मैंने नोटिस किया कि मुझे बहुत ही अजीबोगरीब कमेंट्स आ रहे है जिसमें कहा जा रहा है कि मैंनै साइंस को पीछे छोड़ दिया है मैं किसके साथ सेक्स करूंगी तो ईमानदारी से मैं आपको बता दूं कि अगर साइंस के बारे में आपको इतना ही पता है तो टेक्नोलॉजी बहुत आगे निकल गई है इस हिसाब से लड़की को किसी आदमी की जरूरत नहीं है।'
उन्होंने आगे कहा-'मैं गुजरात की एक कंजर्वेटिव परिवार से हूं लेकिन आज तक जिंदगी में मुझे ऐसा आदमी नहीं मिला जो शब्दों पर टिका रहे यही वजह है कि मैंने अपनी पूरी जिंदगी टेक्नोलॉजी के सहारे बिताने का फैसला किया है। मैं खुद कमा रही हूं,अपने पैरों पर खड़ी हूं तो मुझे किसी आदमी की जरुरत क्यों है।'
'मैं अभी दुबई में रह रही हूं,खुश हूं,शादी के बाद बहुत सी लड़कियां खुश नहीं हैं। 90 प्रतिशत लड़कियों का शादी के 10 महीने बाद तलाक हो जाता है। किसी के पति मॉलेस्ट करते हैं तो किसी के पति ने उसकी आंख फोड़ दी और ऐसा 15-16 साल साथ रहने और दो बच्चों के बाद होता है। लोग कहते हैं कि सब ऐसे नहीं होते लेकिन जहां-जहां मैं गई हूं जिन-जिन लोगों से मैं मिली हूं मैंने यही देखा है कि जो खुशहाल परिवार होता है वो फोटो में ही दिखाई देता है।'
सोलोगैमी का कल्चर भारत में भले ही नया हो लेकिन पश्चिमी देशों में ऐसा काफी पहले से हो रहा है। कनिष्का सोनी ऐसा करने वाली भारत की दूसरी महिला हैं। इससे पहले गुजरात की क्षमा बिंदु ने खुद से शादी रचाई थी।