Pics: ''बिग बाॅस 18'' विनर करणवीर की एक्स वाइफ ने रचाई शादी, मंदिर में लिए सात फेरे
Friday, Jan 24, 2025-10:00 AM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी जीतने वाले करणवीर मेहरा की एक्स वाइफ निधि सेठ दूसरी बार दुल्हन बन गई हैं। जी हां, शादी के ढाई साल बाद निधि सेठ दूसरी शादी के बंधन में बंध गई हैं। अब निधि सेठ की जिंदगी में दोबारा खुशियों ने दस्तक दे दी है।
एक्ट्रेस ने अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। निधि ने बेंगलुरु के एक मंदिर में गुपचुप तरीके से अपने बॉयफ्रेंड संग शादी रचाई है।
निधि सेठ ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटो की शेयर है, जिसमें वो साड़ी पहने नजर आ रही हैं। गुलाबी रंग की साड़ी में निधि काफी जच रही हैं। उनके साथ उनके पति कुर्ते पहने खड़े हैं। दोनों ने गले में वरमाला डाल रख है। निधि ने बहुत ही सिम्पल शादी की है और उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। निधि के दोस्त उनको शादी के लिए बधाई भी दे रहे हैं।
गौरतबल है कि करण से अलग होने के बाद से ही निधि अपने होमटाउन बेंगलुरू में ही शिफ्ट हो गई थीं। इसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में भी बताया था कि वो अब अपने परिवार के पास लौंट गई हैं, उनके नए पति भी वहां पर ही रहते हैं।
बता दें किबिग बॉस 18 फेम करणवीर मेहरा ने एक्ट्रेस निधि सेठ ने दूसरी शादी की थी। करण और निधि की लैविश वेडिंग की फोटोज खूब वायरल हुई थी लेकिन महज ढाई साल बाद ही दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया। अक्टूबर 2023 को कपल ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर सबको चौंका दिया था। तलाक के 7 महीने बाद ही एक्ट्रेस को उनका नया लव भी मिल गया था।