Pics: ब्लैक शेड्स में ''बेबो'' ने दिखाया टशन, रकुल-सुष्मिता सेन का स्टाइलिश लुक

Monday, Mar 18, 2024-03:20 PM (IST)

मुंबई: बी-टाउन स्टार्स को अक्सर किसी ना किसी काम के लिए शहर के बाहर स्पाॅट किया जाता है। कभी फिल्म प्रमोशन तो कभी फैमिली संग आउटिंग से लेकर जिम जाना..स्टार्स मीडिया कैमरों में कैप्चर हो ही जाते हैं। हाल ही में बी-टाउन की हसीनाओं करीना कपूर खान, रकुल प्रीत सिंह और सुष्मिता सेन की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जो इस समय चर्चा में हैं। आइए डालते हैं तस्वीरों पर एक नजर...

PunjabKesari

 

करीना कपूर खान

एक्ट्रेस करीना कपूर खान को बांद्रा के डबिंग स्टूडियो के बाहर देखा गया। इस दौरान करीना का कूल लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो करीना पिंक स्पोर्ट्स ब्रा, ब्लू शर्ट और डार्क ब्लू स्किनफिट जैगिंग में कूल दिखीं। इस दौरान करीना नो मेकअप लुक में भी खूबसूरत लग रही हैं। करीना ने ब्लैक शेड्स से लगाकर टशन दिखाया। 

PunjabKesari

 

रकुल प्रीत सिंह

न्यूली ब्राइड रकुल प्रीत सिंह को पाली हिल के बैंक के बाहर देखा गया। लुक की बात करें तो रकुल फ्लोरल प्रिंट शर्ट और ब्लू डेनिम में स्टाइलिश दिखीं। ओपन हेयर्स रकुल के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। PunjabKesari

 

सुष्मिता सेन

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को खार में स्पाॅट किया गया। ऑल ब्लैक लुक में सुष्मिता सेन खूबसूरत दिखीं। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News