प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बयान जारी कर लिखा- 'सभी से अनुरोध है इन अपुष्ट खबरों..

Tuesday, Jun 25, 2024-05:22 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पिछले कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि कैटरीना जल्द ही विक्की के बच्चे की मां बनने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि वह कई बार खुले कपड़ों में अपना बेबी बंप भी छुपाती नजर आई हैं। वहीं, इन सब अफवाहों के बीच हाल ही में कैटरीना के पीआर एक बयान जारी किया है और एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरों पर सफाई दी है।

PunjabKesari

कैटरीना कैफ की टीम ने एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर एक बयान जारी किया और लिखा- 'सभी मीडिया हाउस से अनुरोध है कि वे इस अपुष्ट खबरों और अटकलों को तुरंत बंद करें।'

 

बता दें, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है। दोनों ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर के 'सिक्स सेंसेस फोर्ट' में शादी रचाई थी।


वहीं, काम की बात करें तो कैटरीना कैफ को आखिरी बार फिल्म मेरी क्रिसमस में देखा गया था। अब वह जल्द ही फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन फरहान अख्तर कर रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News