थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं कैटरीना कैफ, अक्टूबर में पापा बनेंगे विक्की कौशल!
Monday, Sep 22, 2025-11:15 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी जिंदगी के खूबसूरत फेज में हैं। खबरों के मुताबिक कपल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहा है।अब तक न तो कैटरीना और न ही विक्की ने इस बात की पुष्टि की है कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना अपनी तीसरी तिमाही में हैं। पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कैटरीना और विक्की का बच्चा अक्टूबर के अंत या नवंबर में आने वाला है हालांकि अब कैटरीना की डिलीवरी से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है।
हालांकि बॉलीवुड हंगामा की एक नई रिपोर्ट के अनुसार कैटरीना और विक्की का बच्चा अक्टूबर के बीच तक आने की उम्मीद है।रिपोर्ट में लिखा-'वह अपनी प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर में हैं। डिलीवरी अगले महीने 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच होने की उम्मीद है। एक्ट्रेस और उनके पति विक्की कौशल इस बात को फिलहाल गुप्त रखना चाहते हैं और सम्भवतः बच्चे के जन्म के बाद ही इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे।'
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर कैटरीना की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसमें एक्ट्रेस मैरून रंग की गाउन में बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं। इस तस्वीर में उनका बेबी बंप साफ़ दिखाई दे रहा था लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। खैर, विक्की और कैटरीना ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है लेकिन फैंस आधे से ज़्यादा यक़ीन कर चुके हैं कि जल्द ही गुड न्यूज़ मिलने वाली है।
विक्की और कैटरीना ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में शादी करने से पहले कुछ समय तक गुपचुप तरीके से एक-दूसरे को डेट किया था। इस कपल ने राजस्थान के मशहूर सिक्स सेंस फ़ोर्ट बड़वारा में बेहद शानदार शादी की रस्में निभाई थीं।