बर्थडे से पहले कर्नाटक में स्वामी कोरगज्जा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं कैटरीना कैफ, व्हाइट सलवार सूट में एक्ट्रेस की सादगी ने खींचा फैंस का ध्यान
Monday, Jul 15, 2024-06:00 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हाल ही में पति विक्की कौशल के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंची थीं। अब कर्नाटक से एक्ट्रेस की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह स्वामी कोरगज्जा के ऑफिस में नजर आ रही है। कैटरीना का 16 जुलाई को बर्थडे है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस इससे पहले स्वामी कोरगज्जा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं है।
कैटरीना की तस्वीर उनके एक फैन पेज ने शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस व्हाइट सलवार सूट में नजर आ रही है। कैट ने लाइट मेकअप किया हुआ है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है। इस लुक में हसीना बेहद खूबसूरत लग रही है। कैटरीना स्वामी कोरगज्जा के साथ कुछ बातचीत करती हुई दिखाई दे रही है। फैंस इस तस्वीर को लाइक कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
बता दें कैटरीना और विक्की पिछले काफी समय से प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में एक्टर से फिल्म बैड न्यूज के प्रमोशन के दौरान भी पिता बनने को लेकर सवाल किया गया। इस दौरान विक्की ने जवाब दिया, "जब गुड न्यूज आएगी, सबसे पहले मैं मीडिया को बताऊंगा, लेकिन अभी के लिए, आप बैड न्यूज़ एन्जॉय कर लो। पर जब गुड न्यूज़ का टाइम आएगा, हम इसे शेयर करने से पीछे नहीं हटेंगे।"#KatrinaKaif visited the Office of Swamy Koragajja Aadisthala in Kuthar today to seek blessings from Swamy Koragajja pic.twitter.com/KWRqYvaCCr
— 𝖪𝖺𝗍𝗋𝗂𝗇𝖺 𝖪𝖺𝗂𝖿 𝖥𝖺𝗇𝗌 (@KatrinaKaifCafe) July 14, 2024