पति के साथ हॉट योग करती दिखीं कविता कौशिक, शेयर की तस्वीर

Sunday, Apr 14, 2019-10:13 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस कविता कौशिक अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती है। हाल ही में कविता ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। शेयर की गई तस्वीर में कविता बीच किनारे पति रोनित बिस्वास के साथ योगा करते हुए दिख रही है।

 

PunjabKesari

 

कविता और रोनित ने योगा के अलग-अलग आसन की फोटोज अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है। कंधों पर कविता को उठाए रोनित अपने बाइसेप्स का प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। वहीं कविता अपनी फ्लेक्स‍िबल बॉडी फ्लॉन्ट कर रहीं हैं। वहीं कई तस्वीरों में वह बिकिनी में मस्ती करती दिख रही है। 

 

PunjabKesari


बता दें कि कविता हमेशा अपने फैंस के साथ अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करते रहते है। अपनी फिट बॉडी और स्वास्थ का राज वे आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए शेयर करती रहती हैं।

 

PunjabKesari

 

कविता की इन फोटोज लोगों को फिटनेस गोल्स दे रहे हैं। कविता अपनी फोटोज से योगा के लाभ का उदाहरण दे रहीं हैं।

 

PunjabKesari

 

उनकी इसी फ्लेक्स‍िबल बॉडी के कारण कविता हर तरह के डांस स्टाइल और स्टेप्स आसानी से करती हैं।

 

PunjabKesari


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News