दिवाली पर खुशी मुखर्जी का बीच सड़क ड्रामा, उठा-उठाकर फेंके दुकानदारों के पटाखे तो एक व्यक्ति बोला- ''ये मार खाकर जाएगी''

Thursday, Oct 23, 2025-02:39 PM (IST)

मुंबई. टीवी और सोशल मीडिया की पॉपुलर एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। अक्सर अपने बोल्ड अंदाज़ और बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाली खुशी इस बार अपने गुस्से भरे व्यवहार की वजह से चर्चा में हैं। दिवाली के मौके पर उन्होंने बीच सड़क पर हंगामा कर दिया, जिससे आसपास काफी भीड़ जमा हो गई। अब उनका ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और पुलिस भी इस मामले में बीच-बचाव करती नजर आई।

PunjabKesari

यह घटना दिवाली के दिन की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में खुशी मुखर्जी पिंक साड़ी में नजर आ रही हैं। वह एक पटाखों की दुकान के पास खड़ी होकर पटाखों के डिब्बे उठा-उठाकर सड़क पर फेंकती नजर आ रही हैं और कहती हैं- “सबकी दिवाली बननी चाहिए।”

 

उनकी इस हरकत से वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। तभी एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर कहा, “ये बहुत ज्यादा कर रही है, इसको बोल दो नहीं तो मार खाकर जाएगी।” उस व्यक्ति की धमकी के बावजूद खुशी और ज्यादा भड़क गईं।

 

View this post on Instagram

A post shared by MUMBAI TV (@mumbai_tv)

 

क्यों भड़कीं खुशी मुखर्जी?

खुशी ने बाद में बताया कि उनका गुस्सा किसी छोटी सी सड़क दुर्घटना के कारण फूटा। किसी ने उनकी गाड़ी टक्कर मार दी थी, जिससे नाराज होकर उन्होंने पास की पटाखों की दुकान पर हंगामा शुरू कर दिया।

गरीब दुकानदारों को हुआ नुकसान

गुस्से में आगबबूला हुईं खुशी ने दुकान पर रखे पटाखों के डिब्बे फेंककर खराब कर दिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत कराने की कोशिश की, लेकिन खुशी मुखर्जी पुलिस से भी उलझती हुईं नजर आईं। उन्होंने पुलिसकर्मी से सवाल किया — “पटाखे बेचना इलीगल नहीं है?”
पुलिस के बार-बार समझाने पर भी खुशी ने किसी की बात नहीं मानी और कई फुलझड़ियों के पैकेट सड़क पर बिखेर दिए, जिससे दुकानदारों का नुकसान हो गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने खुशी के इस व्यवहार की निंदा की है। लोगों का कहना है कि दिवाली जैसे त्यौहार के दिन इस तरह का तमाशा करना शर्मनाक है।


कौन हैं खुशी मुखर्जी?

खुशी मुखर्जी टीवी और वेब सीरीज़ की जानी-मानी अदाकारा हैं। वह ‘बालवीर रिटर्न्स’, ‘सपनों की चहल-पहल’ और कई बोल्ड म्यूज़िक वीडियोज़ में नजर आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन अक्सर वह अपने विवादित बयानों या बोल्ड वीडियो के चलते खबरों में रहती हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News