कोरोना की चपेट में आए किच्चा सुदीप, डॉक्टर्स ने दी आराम करने की सलाह

Thursday, Jul 21, 2022-10:52 AM (IST)

मुंबई. साउथ एक्टर किच्चा सुदीप कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना संक्रमित होने के कारण एक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फिलहाल डॉक्टरों ने किच्चा सुदीप को अस्पताल से छुट्टी दे दी है और घर पर आराम करने के लिए कहा है। 

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के अनुसार, किच्चा सुदीप पिछले कुछ दिनों से असहज महसूस कर रहे थे। इसके बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां जांच में पता चला कि एक्टर कोरोना पॉजिटिव है। इलाज के बाद एक्टर को घर भेज दिया गया और डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है। 

PunjabKesari
बता दें किच्चा सुदीप अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्रांत रोना' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ जैकलीन फर्नांडिस है। फिल्म 28 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अनूप भंडारी ने इस फिल्म को डायरेक्टर किया है। किच्चा सुदीप फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए थे लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण फिल्म का प्रमोशन रुक गया है। 

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News