अनंत की आशीर्वाद सेरेमनी में विदेशी एक्ट्रेसेस पर चढ़ा देसी रंग, लहंगे के साथ भारी-भरकम ज्वेलरी पहने दिखीं किम और क्लो
Saturday, Jul 13, 2024-07:05 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. शादी के बाद आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आशीर्वाद सेरेमनी सेलेब्रेट की जा रही है, जहां एक बार फिर नामी हस्तियों का हुजूम देखने को मिलेगा। शाम ढलते ही सेलिब्रेटीज अनंत के इस फंक्शन में पहुंचने शुरू हो गए हैं। हॉलीवुड एक्ट्रेसेस किम और क्लो कार्दशियन भी कपल की आशीर्वाद सेरेमनी के लिए पूरी तरह रेडी हो चुकी हैं। हाल ही में उनका इस सेरेमनी के लिए लुक सामने आया, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया है।
अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में आशीर्वाद देने के लिए किम और क्लो वेन्यू में पहुंच चुकी हैं, जहां दोनों बहनों का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है। कार्दशियन सिस्टर्स इस दौरान देसी रंग में रंगी नजर आ रही हैं और बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। हमेशा वेस्टर्न आउटफिट में दिखने वाली किम और क्लो पर लहंगा लुक में सबका अटेंशन खींचती नजर आ रही हैं।
लुक की बात करें तो किम ने पेस्टल कलर ने शिमरी लहंगे के साथ सिल्वर ज्वेलरी पहनी है। नाक में बड़ी सारी नथनी, माथे पर टीका और गले में नेकलेस से उन्होंने लुक को पूरा किया है और बालों की बड़ी सारी चोटी बनाई है। वहीं, उनकी बहन किम इस दौरान पिंक लहंगे में लाइमलाइट चुराती दिख रही हैं। उन्होंने गले में नेकलेस और माथे पर टीके से लुक को कंप्लीट किया है और बालो की पोनी बनाई है। वेन्यू में जैसे ही कार्दशियन सिस्टर्स ने हाथ पकड़कर एंट्री की तो सबकी नजरें उनके देसी लुक पर ठहर गईं। फैंस भी हसीनाओं के इस लुक की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं।