सीढ़ी पर लड़खड़ाई 'लापता लेडीज' की 'फूल' तो शाहरुख ने थामा हाथ, ड्रेस पकड़कर की नितांशी की स्टेज तक जाने में मदद

Sunday, Oct 12, 2025-04:54 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान जहां भी होते हैं, अपना दबदबा कायम रखते हैं। हाल ही में सुपरस्टार गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को होस्ट करने पहुंचे। इस अवसर पर पूरा बॉलीवुड एक ही छत के नीचे जमा हुआ। इस समारोह के दौरान शाहरुख का एक्ट्रेरस नितांशी गोयल संग एक प्यारा और रोमांचक पल कैमरे में कैद हुआ, जो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है।

गिरते-गिरते बचीं नितांशी
नितांशी गोयल को लापता लेडीज के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिला। जैसे ही वे अवॉर्ड लेने स्टेज की ओर बढ़ीं, उनका गाउन उनकी राह में रुकावट बना और वे लड़खड़ा गईं।

यहां शाहरुख खान ने तुरंत कदम बढ़ाया और उनका हाथ थाम लिया। उनके इस जेंटलमैन अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया। शाहरुख खान ने न केवल नितांशी को गिरने से बचाया, बल्कि उनके गाउन की ट्रेल को भी संभाला ताकि उन्हें आराम से स्टेज पर पहुंचने में मदद मिल सके।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

नितांशी जैसे ही सेफली स्टेज पर पहुंचीं, शाहरुख खान मुस्कुराते हुए उनके हौसले को बढ़ाते दिखे। उनके इस व्यवहार को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की। यूजर्स ने लिखा: “किंग खान जैसा जेंटलमैन इस इंडस्ट्री में और कोई नहीं हो सकता।” एक ने कहा- “आप हर बार दिल जीत लेते हैं सर। आपके जैसा कोई नहीं।”

 

अन्य ने कहा-“नितांशी इस पल को कभी नहीं भूलेंगी, जिस तरह शाहरुख ने उन्हें संभाला। वाकई वह अपने आप में अद्वितीय हैं।”

इससे पहले भी शाहरुख खान कई बार अपनी जेंटलमैन छवि के लिए जाने जाते रहे हैं। नेशनल अवॉर्ड 2025 में उन्होंने रानी मुखर्जी का पल्लू संभाला था और अपनी पत्नी गौरी खान के साथ खास पल बिताने में हमेशा पीछे नहीं रहे। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News