Lakme Fashion Week: पहली बार रैंप पर उतरीं ‘सैयारा’ फेम एक्ट्रेस, ग्रैंड फिनाले में शो स्टॉपर बन लूटी महफिल

Monday, Oct 13, 2025-11:26 AM (IST)

मुंबई. लैक्मे फैशन वीक का रंगारंग आयोजन इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। इस प्रतिष्ठित फैशन शो के ग्रैंड फिनाले में जब एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने रैंप पर कदम रखा, तो हर किसी की नज़र उन पर टिक गई। इस फैशन शो में अनीत पहली बार रैंप वॉक पर उतरीं और अपने ग्रेस से सबका दिल जीत लिया। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

 

पहली बार रैंप वॉक पर दिखा अनीत पड्डा का ग्लैमरस अंदाज़


वीडियो में देखा जा सकता है कि अनीत पड्डा बेहद खूबसूरत शाइनिंग गाउन में नजर आ रही हैं। गाउन का सिल्वर और ग्लिटर लुक उनकी शख्सियत को और निखार रहा है। जैसे ही एक्ट्रेस ने रैंप पर कदम रखा, वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियों की गूंज से उनका स्वागत किया।


View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रैंप के अंत में उन्होंने अपने फैंस को फ्लाइंग किस दी और मुस्कुराते हुए मंच से उतर गईं। उनकी यह स्माइल और आत्मविश्वास भरा अंदाज़ फैंस के दिलों को छू गया।

PunjabKesari

 

बनीं लैक्मे फैशन वीक की शो स्टॉपर

इस साल के लैक्मे फैशन वीक ग्रैंड फिनाले में अनीत पड्डा को शो स्टॉपर बनने का मौका मिला। यह उनके करियर का एक बड़ा क्षण रहा। फैशन जगत के कई दिग्गज डिजाइनर्स और सेलेब्स ने उनके रैंप वॉक की तारीफ की। अनीत का यह डेब्यू रैंप वॉक फैशन इंडस्ट्री में एक यादगार एंट्री के रूप में देखा जा रहा है।

'सैयारा' फिल्म से मिली पहचान

अनीत पड्डा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत इस साल में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सैयारा’ से की है। यह फिल्म उनकी ज़िंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुई और उन्हें रातों-रात चर्चा में ला दिया। अब वह आने वाले समय में कई नए प्रोजेक्ट्स और फिल्मों में नज़र आने वाली हैं।
 
   


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News