संजय लीला भंसाली के ऑफिस में एक हफ्ते में दो बार दिखे लक्ष्य लालवानी

Tuesday, Oct 07, 2025-01:19 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ‘द बै***र्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ से अपना जबरदस्त डेब्यू करने वाले लक्ष्य लालवानी लगता है अब भारतीय सिनेमा के दिग्गज कहानीकारों में से एक की नजर में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में उन्हें एक हफ्ते में दो बार संजय लीला भंसाली के मुंबई ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया है, और इन लगातार मुलाकातों ने अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया है।

अपनी चर्चा में रही सीरीज़ में दमदार परफॉर्मेंस के बाद लक्ष्य अब इंडस्ट्री में एक उभरते हुए नए चेहरे के रूप में देखे जा रहे हैं। वहीं, भंसाली जिनके बारे में कहा जाता है कि वो नए टैलेंट को पहचानने और निखारने में माहिर हैं, ऐसे में दोनों के बीच किसी संभावित प्रोजेक्ट की चर्चा अब और भी तेज़ हो गई है।

अभी तक कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है, लेकिन फैन्स ये सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर कुछ नया तो नहीं होने वाला? एक हफ्ते में दो बार मिलना, ये तो यूं ही नहीं हो सकता। अब सबके मन में यही सवाल है कि आखिर चल क्या रहा है?


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News