लोकसभा चुनाव 2024:वोट डालने रूस से लौटे थलपति विजय , रजनीकांत-धनुष ने सहित इन साउथ स्टार्स ने किया मतदान
Friday, Apr 19, 2024-11:18 AM (IST)
मुंबई: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानी 19 अप्रैल को हो रहा है। इस चरण में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है। पहले चरण में कुल 1625 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, अजित कुमार और शिवकार्तिकेयन को शुक्रवार सुबह चेन्नई के मतदान केंद्रों पर देखा गया।
एक्टर तमिलनाडु में चल रहे लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए बाहर निकले। रजनीकांत, अजित, शिवकार्तिकेयन ने वोट दिया। इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला के अनुसार, अजित चेन्नई में मतदान करने वाले पहले एक्टर्स में से एक थे। उन्होंने पोलिंग बूथ पर एक्टर का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा-'एक्टर अजित कुमार सुबह 6:45 बजे आए और इंतजार किया और सबसे पहले मतदान करने वालों में से एक थे।'
कुछ मिनट बाद प्रेस और फैंस ने Rajinikanth और शिवकार्तिकेयन को भी मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े देखा। आगे बढ़ने से पहले दोनों ने प्रेस को अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाईं और फोटो खिंचवाने के लिए पोज दिए।
सुपरस्टार थलापति विजय हर बार चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हैं। अभिनेता रूस में चल रही अपनी आगामी फिल्म 'गोट' - ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल द टाइम की शूटिंग से ब्रेक लेकर इंडिया लौटे हैं। खबर है कि एक्टर वोट करने के लिए भारत लौटे हैं।
विजय सेतुपति वोटिंग
#WATCH | Actor Rajnikanth casts his vote at a polling booth in Chennai, Tamil Nadu.
— ANI (@ANI) April 19, 2024
#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/6Ukwayi5sv