पत्नी को अकेला छोड़ गए सतीश शाह, प्रेयर मीट में लोगों का सहारा लेकर शामिल हुई मधु, पति को खोने के गम में दिखीं बेसुध

Tuesday, Oct 28, 2025-11:17 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे। 25 अक्टूबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं, 27 अक्टूबर को दिवंगत एक्टर की प्रेयर मीट होस्ट की गई, जहां सतीश शाह के इंडस्ट्री के कई दोस्त, सेलेब्स और फैमिली मेंबर्स ने मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं, हाल ही में एक्टर की प्रेयर मीट उनकी पत्नी मधु का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग काफी भावुक हो रहे हैं।

PunjabKesari

 

सतीश शाह की प्रेयर मीट से  वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग दिवंगत एक्टर की पत्नी मधु शाह को पकड़कर हॉल में ले जा रहे हैं। इस दौरान मधु अपने पति को खोने से एक दम बेसुध नजर आ रही हैं। उनका ये हाल देख वहां मौजूद सब लोग बेहद भावुक हो गए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

 

रुपाली ने मीडिया से की अपील
प्रेयर मीट के बाद जैसे ही मधु शाह घर लौटने के लिए हॉल से निकल रही थीं तभी टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली पहले मीडिया से हाथ जोड़कर प्रार्थना की कि वह मधु शाह को कैप्चर ना करें। साथ ही वह मीडिया से यह भी कहती दिखीं कि वह थोड़ी दूरी बनाए रखें। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Buzzzooka Scrolls (@buzzzookascrolls)

बता दें, सतीश शाह की प्रेयर मीट में सोनू निगम, जॉनी लीवर, पद्मिनी कोल्हापुरे, जेडी मजीठिया, पवन मल्होत्रा, पूनम ढिल्लों, नितीश अग्रवाल, डेविड धवन, सुप्रिया पिलगांवकर, रजित कपूर, आनंद देसाई, शत्रुघ्न सिन्हा, राकेश रोशन, दिव्या दत्ता समेत कई सेलेब्स शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आए।
 
इस बीमारी से जूझ रही हैं सतीश शाह की पत्नी  

बता दें कि सतीश शाह की पत्नी मधु शाह को अल्ज़ाइमर की बीमारी है। अल्ज़ाइमर एक ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे करके इंसान की याददाश्त कमजोर कर देती है। इस बीमारी से जूझ रहे लोग धीरे-धीरे अपनी रोजमर्रा की जरूरत की चीजों को भी भूल जाते हैं। वहीं, सतीश शाह लंबे समय से किडनी की बीमारी से परेशान थे। वह अपनी पत्नी का ध्यान रखने के लिए ही जीना चाहते थे। उन्होंने पत्नी की देखभाल के लिए किडनी ट्रांसप्लांट करावया, लेकिन किडनी फेलियर होने की वजह से उनका निधन हो गया। 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News