51 की माधुरी का अनारकली सूट में कहर, पति और आशा भोसले के साथ ''धक-धक गर्ल'' ने दिए पोज
Friday, Mar 29, 2019-01:45 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित खूबसूरती के मामले में आज की हसीनाओं को टक्कर देती हैं। स्टाइलिश साड़ियां हो या सूट माधुरी दीक्षित सबमें बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। हाल ही में माधुरी पति श्रीराम नेने के साथ पीवीआर के बाहर स्पॉट हुईं।
इस दौरान वह फ्लोर लेंथ यैलो सूट और व्हाइट कलर का सिल्क अनारकली सूट में दिख रही हैं, जिसके बॉर्डर पर गोल्डन वर्क था। एथिनिक सूट के साथ माधुरी का हेयर स्टाइल काफी सूट कर रहा है।
हल्के कर्ल खुले बाल में धक-धक गर्ल काफी प्यारी लग रही हैं। सूट के साथ उन्होंने मैचिंग गोल्डन झुमके पहने है जो उनके लुक को परफैक्ट बना रहे हैं। सूट के साथ मिनिमल मेकअप और रेड लिपस्टिक उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं।
खूबसूरत महिला होने के साथ-साथ माधुरी गजब की अदाकारा, बेहतरीन डांसर हैं। इस तस्वीरों में उनके साथ पॉपुलर सिंगर आशा भोसले भी नजर आ रही हैं।
उन्होंने लता जी के साथ जमकर पोज दिए। दोनों एक दूसरे से मिलकर काफी खुश नजर आईं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी जल्द ही करण जौहर की फिल्म कलंक में आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा अहम किरदार में नजर आएंगे। आखिरी बार माधुरी को टोटल धमाल में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।