6 साल की बेटी की मां एक्ट्रेस Mahie Gill ने गुप-चुप रचाई शादी, कौन है दुल्हा?

Tuesday, Apr 18, 2023-04:20 PM (IST)

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस शॉक्ड हो जाएंगे। 47 साल की एक्ट्रेस ने शादी रचा ली है। जी हां, माही ने चोरी-छिपे शादी कर सभी को चौंका दिया है। सूत्रों के मुताबिक, एक्ट्रेस ने रवि केसर संग सात फेरे लिए हैं, जो एक्टर और इंटरप्रेन्योर भी हैं।

 

6 साल की बेटी की मां एक्ट्रेस Mahie Gill ने गुप-चुप रचाई शादी
हालांकि, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि माही ने शादी कब की है। उन्होंने बस इतना बताया है कि वह शादी शुदा है। बता दें कि पति संग वह गोवा में रहती हैं। उनकी 6 साल की बेटी भी है। बता दें कि इससे पहले भी माही ने शादी रचाई ती, जो ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। माही ने हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखा है। माही भले ही पिछले लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब चल रही हैं। लेकिन उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़ कर एक फिल्में की हैं। माही ने 'देव डी', 'गुलाल', 'साहेब-बीवी गैंगस्टर' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। 


Content Editor

Sonali Sinha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News