सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी संग योगा क्लास के बाहर स्पॉट हुईं मलाइका, शॉर्ट्स में दिखा जाह्नवी का फिट फिगर
Friday, Sep 17, 2021-01:14 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने काम के साथ-साथ अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखती हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेस 47 की मलाइका अरोड़ा फिटनेस की मिसाल हैं, जो अपने बाकी के काम चाहे भूल जाएं, लेकिन योगा क्लास कभी मिस नहीं करतीं। वहीं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी अपनी फिटनेस का ध्यान रखने में पीछे नहीं रहतीं। उन्हें भी अक्सर जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है। हाल ही में दोनों एक्ट्रेसेस को जिम के बाहर देखा गया, जहां उनका फिट फिगर देखने को मिला। अब उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
मलाइका अरोड़ा के लुक की बात करें तो इस दौरान वह ग्रीन कलर के शॉर्ट्स में नजर आईं, जिसमें वह एक बार फिर फिटनेस फिगर की मिसाल कायम कर रही हैं।
इस दौरान उनके साथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या आर. धनुष भी पोज दे रहे हैं।
उनके लुक की बात करें तो ऐश्वर्या ब्लैक क्रॉप टॉप और जैगिंग में नजर आ रही हैं। इस लुक को उन्होंने ब्लैक जैकेट के साथ टीम-अप किया हुआ है।
वहीं जाह्नवी के लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर व्हाइट सपोर्ट्स ब्रा और ग्रीन कलर के शॉर्ट्स में बोल्ड दिखाई दे रही हैं।
चेहरे पर मास्क पहने और हाई बन के साथ उनका कैजुअल लुक देखने को मिल रहा है।