25 साल बाद भारत आई ममता कुलकर्णी ने विक्की गोस्वामी संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा-वो मेरे पति नहीं, मैं सिंगल हूं

Friday, Dec 06, 2024-02:30 PM (IST)

PunjabKesariमुंबई. करण अर्जुन, क्रांतिकारी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इस वक्त काफी चर्चा में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस हाल ही में 25 साल बाद अपने वतन भारत आई हैं और इसके बाद वह लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में उन्होंने विक्की गोस्वामी के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की और बताया कि वह शादीशुदा नहीं हैं, सिंगल हैं।


मीडिया को दिए इंटरव्यू में ममता कुलकर्णी ने विक्की गोस्वामी के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा, "मेरी विक्की से शादी नहीं हुई है। वो मेरे पति नहीं हैं, मैं सिंगल हूं। मेरी किसी से शादी नहीं हुई है। मैं और विक्की रिलेशनशिप में थे, लेकिन 4 साल पहले मैंने उन्हें ब्लॉक कर दिया था।"

 

ममता ने आगे कहा, "विक्की एक अच्छे इंसान हैं। उनका दिल बहुत अच्छा है। इंडस्ट्री से बहुत लोग उनसे मिलने आते थे, तो मैं भी उनसे मिलने जाती थी। लेकिन मैं इंडस्ट्री से आखिरी शख्स थी जो उनसे मिलने गई थी। जब मुझे उनकी सच्चाई के बारे में पता चला, तो मैंने उन्हें छोड़ दिया था।" 


एक्ट्रेस ने बताया कि विक्की दुबई की जेल में थे और उन्होंने उन्हें जेल से बाहर लाने के लिए मेडिटेशन करना शुरू किया था। विक्की 2012 में जेल से बाहर आए थे, और ममता से 2016 में मिले थे, लेकिन फिर से वह गिरफ्तार हो गए। ममता ने कहा, "वो अब मेरे अतीत का हिस्सा हैं, मैंने उन्हें छोड़ दिया।"


बता दें, विक्की गोस्वामी को अवैध ड्रग तस्करी के आरोप में 1997 में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। ऐसे में ममता अक्सर जेल में उनसे मिलने जाती थीं और रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने वहीं जेल में शादी कर ली थी।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News