Milan में मशीन गन केली के साथ बोल्ड लुक में स्पॉट हुईं मेगन फॉक्स, एक साथ दिखा कपल का स्टाइलिश अंदाज
Tuesday, Sep 27, 2022-04:15 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन फॉक्स अक्सर मंगेतर मशीन गन केली संग आउटिंग को लेकर चर्चा में रहती हैं। कपल को अक्सर एक साथ सिटी में स्पॉट किया जाता है। बीते सोमवार एक बार फिर एक्ट्रेस को मंगेतर इटली के Milan में स्पॉट किया गया, जहां दोनों का एक साथ स्टाइलिश लुक देखने को मिला। कपल की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान 36 की मेगन ग्रे कलर के बॉडीकोन टॉप के साथ चैक शर्ट पहने नजर आईं।
इसे उन्होंने ग्रीन स्ट्रिप वाली स्टाइिलश पैंट के साथ टीम-अप किया। हाथ में लग्जरी पर्स और खुले बालों पर वेलवेट कैप पहने एक्ट्रेस कहर ढाती नजर आईं।
ओवरऑल लुक में मेगन काफी बोल्ड दिखीं। वहीं उनके मंगेतर रेड एंड ब्लैक आउटफिट में डैशिंग लगे।
नाक में पिंक और सिर पर कैप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया और एक्ट्रेस के साथ चलते हुए कैमरे के सामने पोज देते नजर आए। एक साथ दोनों में जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली।
बता दें, मेगन फॉक्स और मशीन गन की मुलाकात स्विचग्रास में रान्डेल एम्मेट की मिडनाइट के सेट पर हुई थी। इस मुलाकात के दो साल बाद कपल ने 11 जनवरी को सगाई कर ली थी, जिसके बाद से दोनों एक साथ स्पॉट होते रहते हैं।