दिवाली पर पटाखों से बेहद खराब हुई मुंबई की हवा, AQI लेवल देख शाहिद की पत्नी मीरा का चढ़ा पारा, निकाली भड़ास
Wednesday, Oct 22, 2025-05:41 PM (IST)

मुंबई. दिवाली का त्योहार बीत गया, लेकिन अभी भी इस पर चर्चा जारी है। तो इस साल देश में दिवाली खूब धूमधाम से मनाई गई। कोई अपने परिवार और फैमिली संग मिठाई बांटकर और तरह-तरह के पकवान बनाकर सेलिब्रेट करता नजर आया तो कई पटाखे फोड़ने में खूब मगन रहे। हालांकि, दिवाली के बाद सेलिब्रेशन की तस्वीरें तो वायरल हुई हीं, साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। वहीं अब हाल ही में एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बढ़े हुए AQI पर अपनी चिंता जाहिर की और लोगों को खरी-खरी सुनाई है।
मीरा राजपूत ने अपने इंस्टा की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा- 'हम अब भी पटाखे क्यों जला रहे हैं? यह ठीक नहीं है, भले ही यह 'बच्चों को सिर्फ एक बार दिखाने के लिए' हो या 'हम उन्हें अनुभव देने के लिए सिर्फ एक बार ऐसा कर रहे हों'।
मीरा ने आगे लिखा, 'ना ही यह ठीक है कि आप इंस्टाग्राम पर फोटो लगाने के लिए फुलझड़ी जला रहे हैं, ऐसा करने इसे अभी बंद कर दें। पटाखे मत जलाओ, बच्चों से अर्थ डे बनवाना बेकार है, एक्यूआई की खबरें सिर्फ इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए नहीं हैं, यह वो हवा है जिसमें हमारे बच्चे सांस लेते हैं और दुख की बात यह है कि, शिक्षा और जागरूकता के बावजूद, लोगों में समझ की कमी है, जब तक आप पटाखे जलाने का मजा ले रहे हैं। मैं अपने बच्चों को देखने नहीं भेजूंगी, कृपया ऐसा ना करना बंद करें।
गौरतलब है कि दिवाली के बाद बांद्रा में धुंए से भरे बादल हैं और एक्यूआई 300 तक पहुंच गया है, जो खतरे की श्रेणी में आता है। राजधानी दिल्ली में 345 एक्यूआई दर्ज किया गया है, जो कि बहुत ही खतरनाक श्रेणी में आता है। ऐसे में मीरा राजपूत का इस विषय पर गुस्सा करना बेहद जायज है।
बता दें, मीरा राजपूत ने साल 2015 में शाहिद कपूर से शादी रचाई थी। इसके बाद कपल ने एक बेटी और एक बेटे का स्वागत किया।